NationalRegional

दिल्ली के सीलमपुर में चार मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र सीलमपुर के वेलकम इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई। हादसे के समय इमारत में लोग सो रहे थे। अब तक मलबे से आठ लोगों को निकाला जा चुका है, जबकि कुछ अन्य लोगों के अब भी अंदर फंसे होने की आशंका है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य में जुट गई है। आसपास के स्थानीय लोग भी बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं। फिलहाल दो लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो अन्य शव भी मलबे से निकाले गए हैं जिनकी पहचान और पुष्टि की प्रक्रिया चल रही है। घायलों को जेपीसी और जीटीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

संकरी गलियों में चल रहा राहत अभियान

घटनास्थल सीलमपुर की जनता कॉलोनी की ए-ब्लॉक गली नंबर 5 में स्थित है, जो बेहद घनी आबादी वाला और संकरी गलियों वाला क्षेत्र है। इस कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 7:04 बजे सूचना मिली कि एक बहुमंजिला इमारत गिर गई है। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि इमारत की तीन मंजिलें जमींदोज हो चुकी थीं। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में पास की एक और इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। इमारत के मालिक की पहचान मतलूफ नामक व्यक्ति के रूप में हुई है।

घटना के चश्मदीद अनीस अहमद अंसारी, जिनका मकान भी इस हादसे में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ, ने बताया, “हम सभी सुबह सो रहे थे, तभी तेज आवाज के साथ बगल की इमारत गिर गई और उसका मलबा हमारे घर पर आ गिरा। बिजली भी तुरंत चली गई। अभी भी कुछ लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं।” फिलहाल मौके पर पुलिस, दमकल, एनडीआरएफ और नगर निगम की टीम लगातार मलबा हटाने और लोगों को सुरक्षित निकालने में लगी हुई है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH