City Newsलखनऊ

लखनऊ में मां ज्वाला जी का भव्य जागरण संपन्न, श्रद्धालुओं की भीड़ में उमड़ा आस्था का सागर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती के जयकारों के बीच भव्य जागरण का आयोजन किया गया । यह विशाल जागरण 1 अक्टूबर 2025, बुधवार को निकट भुईयन देवी मंदिर, सब्जी मंडी, पाँचवीं गली, निशातगंज में आयोजित किया गया । इस अवसर पर मां ज्वाला जी की अखण्ड ज्योति का आगमन किया गया, जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचे।

 

कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक और कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से भक्तिमय वातावरण बनाया । विशेष आकर्षण के रूप में दिल्ली से जीटीवी सारेगामापा फेम रितिक गुप्ता, अयोध्या से बंकू सिस्टर और बरेली से डी.के. राजा ने अपनी प्रस्तुति दी । इस आयोजन की व्यवस्था डैनिस सोनकर (मो. 9415022906) द्वारा की गई।

कार्यक्रम के दौरान 251 कन्याओं को भोग लगाया गया और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था थी। आयोजकों ने समस्त भक्तजनों से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर सम्मिलित होकर भक्ति रस का आनंद लें और मां ज्वाला जी के आशीर्वाद से अपने जीवन को मंगलमय बनाएं।

 

 

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH