ढाका। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास की मौत का है, जिन पर नए साल की रात कट्टरपंथियों ने हमला किया था। गंभीर रूप से घायल खोकन दास ने जान बचाने के लिए पास के एक तालाब में छलांग लगाई थी, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
खोकन दास ढाका से लगभग 150 किलोमीटर दूर अपने गांव में दवा और मोबाइल बैंकिंग का छोटा व्यवसाय चलाते थे। परिवार के अनुसार, बुधवार रात वे नए साल के जश्न के दौरान अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया। हमले में वे बुरी तरह झुलस गए थे, खासकर उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए ढाका रेफर किया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद शुक्रवार तड़के उनकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने इसे धार्मिक आधार पर की गई हिंसा करार देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ इस तरह की घटनाएँ न केवल बांग्लादेश, बल्कि पश्चिम बंगाल सहित पूरे क्षेत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं।




