तमिल सिनेमा के सुपरस्टार और तमिलगा वेट्री कजगम के अध्यक्ष थलपति विजय की लोकप्रियता एक बार फिर देखने को मिली, जब रविवार देर रात उनके चेन्नई लौटने पर एयरपोर्ट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मलेशिया से लौटे विजय की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस एयरपोर्ट पर जमा हो गए, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
भीड़ के दबाव के बीच विजय अपना संतुलन खो बैठे और फिसलकर जमीन पर गिर पड़े। हालांकि राहत की बात यह रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाली और विजय को सहारा देकर सुरक्षित रूप से उनकी गाड़ी तक पहुंचाया। विजय मलेशिया में आयोजित फिल्म ‘जन नायकन’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में शामिल होकर लौटे थे। जैसे ही वह एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगे, फैंस उनकी ओर बढ़ने लगे और भीड़ बेकाबू हो गई। इस दौरान उनकी कार के पास कुछ देर तक हंगामा होता रहा और इसी अफरातफरी में यह घटना हुई।
सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई से हालात जल्द ही काबू में आ गए। बताया जा रहा है कि विजय पूरी तरह सुरक्षित हैं। कुछ टीवी रिपोर्ट्स में एयरपोर्ट परिसर में विजय के काफिले की एक गाड़ी के हल्की दुर्घटना में शामिल होने का दावा किया गया है, हालांकि इस पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इससे पहले 27 दिसंबर को विजय ने कुआलालंपुर के बुकिट जलील स्टेडियम में आयोजित ‘जन नायकन’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में विशाल जनसभा को संबोधित किया था। कार्यक्रम में करीब एक लाख लोगों की मौजूदगी बताई गई, जिसे मलेशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने मलेशिया में किसी ऑडियो लॉन्च इवेंट में सबसे ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड बताया।
इस मंच से विजय ने भावुक भाषण देते हुए एक बार फिर स्पष्ट किया था कि वह सार्वजनिक जीवन और राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सिनेमा से दूरी बनाने का फैसला कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि दर्शकों के प्यार और सम्मान के कारण ही उन्होंने फिल्मी दुनिया में इतना लंबा सफर तय किया, और अब उसी सम्मान के चलते वह सिनेमा को अलविदा कह रहे हैं।




