City NewsRegionalUttar Pradesh

आगराः ट्रेन में टिकट न को लेकर बनवाई आरपीएफ की फिर्जी वर्दी, बेल्ट ने खोली पोल

उत्तर प्रदेशः आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने फर्जी आरपीएफ अफसर को गिरफ्तार कर लिया। वह स्टेशन पर यात्रीओं को पुलिस होने का रसूख दिखाकर धमका रहा था। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया की पुलिस की वर्दी में कोई भी टिकट नही मांगता इसलिए वह आरपीएफ की फर्जी वर्दी पहनकर टिकट देने से बच रहा था।

इंस्पेक्टर आगरा कैंट संजय खरवार ने बताया कि शु्क्रवार को एसआई जीआरपी सुनील कुमार व आरपीएफ के एसआई जयराम यादव अपनी टीम के साथ कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर जांच कर रहे थे। तभी उन्हें जानकारी मिली कि आरपीएफ का दरोगा लोगों को धमका रहा है। इस पर पुलिस टीम पहुंची तो एक युवक आरपीएफ की वर्दी में था। उसने आकाश मधुरिया की नेम प्लेट लगा रखी थी। पूछताछ में वह सही जवाब नहीं दे सका। इस पर पुलिस टीम उसे थाने ले आई। उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड भी मिला है। उसने अपना नाम आकाश मधुरिया निवासी लक्ष्मीगंज, ग्वालियर बताया। पुलिस ने बताया कि वह करीब दो साल से इसी तरह से ट्रेनों में वर्दी में यात्रियों से वसूली भी कर रहा था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

काली बेल्ट ने खोली पोल
फर्जी दरोगा ने  वर्दी तो सिलवा ली थी पर वह पुलिस की बेल्ट और जूते को लेकर मात खा गया । उसने काली बेल्ट और काले जूते पहन रखे थे।  जिसकी वजह से आरपीएफ के कर्मीयों को उस पर शक हुआ और वह पकड़ा गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि वर्दी के साथ ब्राउन बेल्ट व जूते होते हैं पर उसने काले रगं के जूते और बेल्ट लगा रखी थी।

 

 

=>
=>
loading...