नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तो टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लेकिन इसके बाद टी20 सीरीज भी होनी है। तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होगा। ग्वालियर में काफी लंबे अर्से बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है। इस बीच अभी तक बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही घोषणा हो सकती है। आये समझते है कैसी रहेंगी भारतीय टीम।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, आवेश खान, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, अर्शदीप सिंह।