RegionalTop News

मुंबई में दिल दहला देने वाली वारदात: मराठी नहीं बोला तो मां ने की छह साल की बेटी की हत्या

मुंबई। मुंबई के कलंबोली इलाके से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी छह साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती तौर पर बच्ची की मौत को दिल का दौरा बताया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ गई।

पुलिस के अनुसार, यह घटना कलंबोली सेक्टर-1 स्थित गुरुसंकल्प हाउसिंग सोसायटी की है। मृत बच्ची अपने माता-पिता के साथ रहती थी। पिता एक आईटी इंजीनियर हैं, जबकि मां बीएससी तक शिक्षित है। वर्ष 2017 में विवाह के बाद 2019 में दंपती को बेटी हुई थी।

भाषा को लेकर नाराजगी बनी वजह

जांच में सामने आया है कि बच्ची को बचपन से ही बोलने में दिक्कत थी और वह मराठी की बजाय अधिकतर हिंदी में बात करती थी। इस बात को लेकर मां अक्सर नाराज रहती थी। पुलिस के मुताबिक, महिला अपने पति से कई बार कह चुकी थी कि बच्ची ठीक से बात नहीं कर पाती, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। पति ने उसे समझाने की कोशिश भी की थी।

मौत को प्राकृतिक दिखाने की कोशिश

पुलिस जांच के अनुसार, 23 दिसंबर की रात बच्ची की मौत हुई। उस दिन नानी बच्ची से मिलने घर आई थीं, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। बाद में जब पिता घर लौटे और बच्ची नहीं जागी, तो परिवार उसे तुरंत अस्पताल लेकर गया। वहां शुरुआत में उसकी मौत को दिल का दौरा बताया गया।

हालांकि, कलंबोली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कोते को मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद विशेष पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट में श्वसन मार्ग अवरुद्ध होने के संकेत मिले।

मां ने किया अपराध स्वीकार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने माता-पिता से गहन पूछताछ की। करीब छह घंटे की पूछताछ के बाद मां ने बच्ची की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला मानसिक तनाव या किसी चिकित्सकीय समस्या से जूझ रही थी या नहीं। जांच में यह सामने आया है कि वह पहले से मनोचिकित्सक के उपचार में थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH