Top NewsUttar Pradesh

बेटी की शादी के दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में सैनिक की मौत, सेना के जवानों ने निभाया पिता का फर्ज

मथुरा। मथुरा के मांट में बेटी की शादी से दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में सैनिक की मौत हो गई। बेटी की शादी में कन्यादान करने के लिए बटालियन से जवान पहुंचे। पिता बनकर दोस्त की बेटी का कन्यादान लिया और आशीर्वाद दिया, जिसे देखकर सभी की आंखे नाम हो गईं और सेना के इस कार्य को देखकर प्रशंसा की। थाना मांट के वकला के रहने वाले देवेंद्र सिंह की बेटी शादी सात दिसंबर को थी। सभी शादी की तैयारी में जोरो शोरों से लगे हुए थे, तभी शादी से दो दिन पहले मांट-राया मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी हुईं ईटों से भरी ट्रॉली में घुस गई। हादसे में देवेंद्र सिंह सहित दो की मौत हो गई।

सेना के जवानों ने निभाया पिता का फर्ज

नरेन्द्र ने बताया कि परिवार के सदस्य सोच-विचार कर रहे थे कि कन्यादान कौन करेगा, इसी बीच जब देवेंद्र की मृत्यु के बारे में उनकी जाट बटालियन के साथियों को पता चला तो उनके कमांडिग अधिकारी ने 5 जवानों को कन्यादान करने के लिए बकला गांव भेजा। नरेन्द्र ने बताया कि देवेंद्र के साथी सैनिकों सूबेदार सोनवीर सिंह, सूबेदार मुकेश कुमार, हवलदार प्रेमवीर, विनोद और बेताल सिंह ने गांव पहुंच कर न केवल पिता की हैसियत से बेटी का कन्यादान किया बल्कि विवाह की व्यवस्था में भी पूरी मदद की।

सेना की वर्दी में बेटी का कन्यादान हुआ तो यहां मौजूद लोगों की आंखों से आंसुओं की धारा बह चली। जवानों ने बेटी को आगे भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH