लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नौवीं कक्षा के एक छात्र ने गुरुवार शाम अपने दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने 10 घन्टे के अन्दर आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि उसको अपने दोस्त पर उसकी बहन को छेड़ने का शक था।
दरअसल बिजनौर के नगीना में रहने वाले दो छात्रों में बड़ी ही घनिष्ठ मित्रता थी। दोनों नौवी क्लास के एक ही सेक्शन में पढ़ते थे। मृतक आरोपी नाबालिग का जिगरी दोस्त था जिसकी वजह से उसका उसके घर में आना जाना लगा रहता था। लेकिन आरोपी को शक था कि उसका दोस्त उसकी बहन पर बुरी नजर रखता है जिसके बाद उसने उसको बहुत समझाया भी, पर उसने उसकी एक ना सुनी। इसके बाद गुस्साए आरोपी ने इस हत्याकांड का प्लान बना डाला।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोनों कॉलेज से छुट्टी के बाद घर नही पहुंचे बल्कि दोनों घूमने के लिए निकल पड़े थे। वहीं पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जब्त की है जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी नाबालिग अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर मोटरसाइकिल से नगीना धामपुर नेशनल हाईवे की तरफ जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के मुताबिक, गुरुवार शाम नगीना धामपुर नेशनल हाईवे के पास 200 मीटर अंदर जैन के बाग में एक किशोर की गला कटी हुई लाश बरामद हुई थी। लाश के इर्द-गिर्द कुछ शराब की बोतलें भी पड़ी हुई थी। तलाशी के दौरान मृत छात्र का एमएम इंटर कॉलेज का परिचय पत्र मिला, जिससे उसकी पहचान हो पाई।
इसके बाद पुलिस टीमों का गठन किया गया और पूरे मामले की जांच शुरू की गई। फुटेज के आधार पर आरोपी नाबालिग को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की, जिसके बाद मामले का खुलासा हो पाया ।