City NewsUttar Pradesh

चलती बस में युवक को आया हार्ट अटैक, तोड़ा दम

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को एक युवक को चलती बस में हार्ट अटैक आ गया। बस रोककर उसे अस्पताल पहुँचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक से युवक की मौत हुई है।

बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर एक प्राइवेट बस नोएडा से मध्य प्रदेश जा रही थी। उस बस में काफी लोग सवार थे। इसी बस में मध्य प्रदेश के जिला दमोह का रहने वाला 32 वर्षीय मनीष भी बैठा था।

जानकारी के मुताबिक, ये बस जैसे ही यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर पहुंची, अचानक से मनीष चिल्लाने लगा और उसे बहुत तेजी से दर्द होने लगा। इसके बाद आसपास मौजूद लोग उसकी मदद करने में जुट गए। ड्राइवर ने बस को साइड में लगा दिया। इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस सर्विस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची और एंबुलेंस ने युवक को पास के ही यथार्थ अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों ने बताया कि उसे अटैक आया था और हार्ट अटैक की वजह से ही उसकी मौत हुई है। साथ ही बस में मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि उसके सीने में अचानक से दर्द हुआ था। कुछ देर कराहने के बाद वह बेहोश हो गया। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH