NationalTop News

आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज के समय में सभी राजनीतिक दलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता का संकट है लेकिन भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हमने यह नजरिया बदला और राजनीति में प्रमाणिकता को स्थापित किया, जबकि AAP दूसरी स्ट्रीम है, जो कहते हैं वो कभी नहीं करती।

उन्हों आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। वह जो कहते हैं उससे मुकर जाते हैं। नए साल के पहले दिन प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा सांसद ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए 10 प्वाइंट गिनाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जाता है। यह सिर्फ जनता से झूठे वादे करते हैं।

उन्होंने कहा, “आज इन 10 प्वाइंट्स के माध्यम से मैं बताना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि दिल्ली में 24 घंटे पानी देंगे। लेकिन, गर्मियों के दिनों में हमने देखा दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को असुरक्षित बिजली के तारों से राहत देने का वादा किया था। लेकिन, हकीकत यह है कि 10 साल बीतने के बावजूद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ। 23 जुलाई 2024 को 26 साल के एक युवक की इन बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई।”

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, “मेडिकल ट्रीटमेंट का सुधार करने का वादा करने वाले केजरीवाल का ध्यान कोविड-19 के दौरान सिर्फ प्रचार पर था। इस दौरान मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया। दिल्ली में शुद्ध वातावरण का वादा करने में भी केजरीवाल फेल नजर आए। यह किसी से छिपा नहीं है कि आज दिल्ली की आबोहवा किस कदर खराब स्थिति में है।” आगे के बिंदुओं पर बात करते हुए कहा, “एमसीडी चुनाव के दौरान कहा था कूड़े का ढेर समाप्त करेंगे। आज स्थिति यह है कि कूड़े के ढेर की लंबाई बढ़ रही है।

“दिल्ली को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने की बात की गई थी। आज स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी की ही सांसद की केजरीवाल के पीएस द्वारा पिटाई कर दी जाती है।” उन्होंने आगे गिनाया कि कच्ची कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं देने का वादा करने वाले केजरीवाल की सच्चाई की पोल दक्षिणी दिल्ली का संगम विहार खोल रहा है। झुग्गी में रहने वाले लोगों को यह स्थाई घर नहीं दे पाए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH