नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ को दो दिन पहले दिए एक विवादित बयान के मामले में रायबरेली से गिरफ्तार कर 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रायबरेली में सोमवार सोमनाथ भारती पर सीएम योगी आदित्यनाथ को भद्दी बातें कहने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में आज एफआईआर हुई।
सोमनाथ भारती की रायबरेली पुलिस से बहस हो ही रही थी कि एक शख्स ने उनके चेहरे पर स्याही फेंक दी। सोमनाथ स्कूलों की हालत देखने जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक रखा था। स्याही फेंकने वाला पुलिस की मौजूदगी में अपना काम करके चला गया। पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा. इस पर सोमनाथ भड़क गए और सीएम योगी को भी कुछ भद्दी बातें कहीं।
सोमनाथ भारती ने कहा है कि मेरी जमानत अर्जी 13 जनवरी तक पेंडिग रखी गई है और मुझे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।