National

आप सांसद संजय सिंह को कोर्ट से झटका, 10 नवंबर तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए 10 नवंबर तक के लिए जेल भेज दिया। पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते वक्त संजय सिंह ने कहा- अगर मोदी जी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा। मोदी जी एक भ्रष्ट नेता है, वे अडाणी के साथ मिलके भ्रष्टाचार करते हैं।

कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश होने से पहले आप सांसद ने कहा था कि ‘सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। वहीं आप आदमी पार्टी ने नेता का दावा है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी की साजिश के तहत​ गिरफ्तार कराया गया है। इससे पहले दिल्ली में केंद्र सरकार और BJP के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि ईडी ने संजय सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। मामले में पिछली सुनवाई 13 अक्टूबर को हुई थी, तब कोर्ट ने आप नेता को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH