Uttar Pradesh

अब्बास अंसारी हमारे नहीं समाजवादी पार्टी के नेता हैं : ओमप्रकाश राजभर

लखनऊ। ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को मऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी हमारे नहीं समाजवादी पार्टी के नेता हैं. ओपी राजभर ने कहा कि मुझे खत्म करने के लिए सपा मुखिया ने चाल चली थी. सपा ने डमी प्रत्याशियों को टिकट दिलवाकर हमें खत्म करने का प्रयास किया था.

ओपी राजभर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी से समझौते में 12 सीटें दी गई और उसी में अब्बास थे और सिंबल हमारा था. आज विधायक समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर घूमते हैं.

ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि वे 100 प्रतिशत सही कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “अखिलेश को बहुत घमंड हो गया था, ओम प्रकाश को खत्म करने का प्रयास किया. उन्होंने जहां पर भी टिकट दिया यह चाहा कि ओमप्रकाश राजभर हार जाए. सरकार तो हमारी बन रही है. अगर ओमप्रकाश के विधायक नहीं रहेंगे तो यह क्या कर पाएंगे.”

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH