NationalTop News

घने कोहरे में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, कई वाहन आपस में टकराए

ग्रेटर नोएडा/लखनऊ: घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के बम्बावर गांव के पास ग्रेटर नोएडा स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह कई वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल करने की कोशिश शुरू की। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित है और वाहनों की आवाजाही धीमी गति से हो रही है।

यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा हुआ है और घना स्मॉग छाया हुआ है। शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 393 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। कई इलाकों में जहरीले स्मॉग की मोटी परत के कारण दृश्यता बेहद कम रही, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

AQI के मानकों के अनुसार, 0–50 ‘अच्छा’, 51–100 ‘संतोषजनक’, 101–200 ‘मध्यम’, 201–300 ‘खराब’, 301–400 ‘बहुत खराब’ और 401–500 ‘गंभीर’ श्रेणी मानी जाती है। इस बीच, शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा कि उनकी सरकार इसे प्रभावी और निरंतर रूप से नियंत्रित करने के लिए कई मोर्चों पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि धूल प्रदूषण को खत्म करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए पूरे दिल्ली में सड़कों के निर्माण का काम तेज गति से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए विधायकों को पर्याप्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल सरकारी प्रयासों से ही प्रदूषण पर काबू पाना संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए आम जनता की सक्रिय भागीदारी भी जरूरी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH