NationalTop News

पुलिस में नौकरी लगने का जश्न मनाकर लौट रहे दोस्तों का एक्सीडेंट, चार की मौत 2 घायल

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के बीड़ जिले में हुए दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग इनमें से ही एक दोस्त की नौकरी लगने की खुशी में जश्न मनाकर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही एक ट्रक ने इनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि इसमें दो दोस्त घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नौकरी लगने का मनाया जश्न

दरअसल, महाराष्ट्र के बीड जिले में एक दोस्त के राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) में चयन हो जाने पर जश्न मनाकर लौट रहे चार युवकों की मंगलवार तड़के एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अंबाजोगाई के पास वाघला में ये हादसा हुआ। यहां एक कार और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करेपुर निवासी अजीम पशमिया शेख (30) का हाल ही में एसआरपीएफ में चयन हुआ था, इसलिए वह और उसके पांच अन्य दोस्त जश्न मनाने के लिए सोमवार रात मंजरसुंभा गए थे।

लौटते समय हुआ एक्सीडेंट

पुलिस ने बताया कि मंजरसुंभा से वापस आते समय छत्रपति संभाजीनगर-लातूर रोड पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में बालाजी शंकर माने (27), दीपक दिलीप सावरे (30) और फारुख बाबू मिया शेख (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऋतिक हनुमंत गायकवाड़ (24) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अजीम पशमिया शेख और मुबारक सत्तार शेख (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH