Top NewsUttar Pradesh

उन्नाव में गाय हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाय हत्या के मामलों पर सख्त निर्देशों के बाद पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है और तेजी से कार्रवाई कर रही है। हाल ही में उन्नाव में गाय हत्या के आरोपी को पुलिस ने गोली मारी है।

उन्नाव में गायों को काटकर उनके अवशेष फेंकने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पैर में गोली मारी, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिस व्यक्ति को गोली लगी है, उसकी पहचान गोकशी के आरोपी महताब आलम कुरैशी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

क्या है पूरा मामला

मामला उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के अनवार नगर और कृष्णा नगर इलाकों के बीच का है, जहां गायों को काटने के सबूत मिले थे। जांच के दौरान पुलिस को गाय के कटे हुए अंग, खून, और पेड़ से बांधने वाली रस्सी मिली थी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने पुलिस को गाय काटने की सूचना एक दिन पहले दी थी, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवशेषों को मिट्टी में दबा दिया और मामले को दबाने की कोशिश की।

इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा, और क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह ने निरीक्षण कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। विवेचना में गोहत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की और उसके पैर में गोली मार दी।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH