RegionalTop News

तेजस्वी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का हमला, कहा – “सरकार बनी तो बिहार में लागू करेंगे शरिया कानून”

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है। इस बीच, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया कि तेजस्वी यादव के इरादे साफ हो चुके हैं और अगर उनकी सरकार बनती है, तो वह बिहार में शरिया कानून लागू करेंगे। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव भूल गए हैं कि मुख्यमंत्री का चुनाव जनता करती है, पार्टी केवल उम्मीदवार तय करती है। अगर वह मुख्यमंत्री बने, तो वक्फ कानून की बात नहीं होगी, क्योंकि वह शरिया कानून लागू करेंगे।”

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी का पलटवार

दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी बिहार को धोखा देने आ रहे हैं। उनके केवल दौरे और रैलियों से जमीनी हकीकत नहीं बदलने वाली।उन्होंने आगे कहा, “हम प्रधानमंत्री से केवल यह पूछना चाहते हैं कि उन्होंने 11 साल में गुजरात को क्या दिया और बिहार को क्या दिया। बस इतना बता दीजिए कि गुजरात को कितना मिला और बिहार को कितना। हमें केवल हिसाब चाहिए।”

30 अक्टूबर को बिहार आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को बिहार के चुनावी दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे मुजफ्फरपुर और छपरा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH