मुंबई। ड्रग्स केस में एनसीबी ने अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को एनसीबी ने एजाज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था। इसी के बाद से ही एजाज खान जांच एजेंसियों के रडार पर था।
एजाज़ को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया, जब वो राजस्थान से लौट रहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एज़ाज से आठ घंटों की लम्बी पूछताछ के बाद एनसीबी ने उसे गिरफ़्तार कर लिया।
एनसीबी की टीम एजाज की अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है। एनसीबी ने मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को पिछले दिनों गिरफ़्तार किया था और करीब 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी। शादाब बटाटा पर मुंबई की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है।