EntertainmentTop News

अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने भेजा समन, भगदड़ मामले में होगी पूछताछ

मुंबई। अभिनेता अल्लू अर्जुन आज मंगलवार को हैदराबाद पुलिस के सामने पेश हुए हैं। अपने आवास से वे पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं। यहां अभिनेता से पुलिस पूछताछ कर रही है। उनसे पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में पूछताछ चल रही है। गौरतलब है कि भगदड़ मामले में एक महिला की मौत हो गई थी।

चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में होगी पूछताछ

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज मंगलवार को अभिनेता से पुलिस पूछताछ करेगी। इसके लिए उन्हें चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन आना होगा। अभिनेता के पहुंचने से पहले पुलिस थाने के बाहर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम है।

अभिनेता के आवास पर पहुंचे ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी

अभिनेता अल्लू अर्जुन के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी आज मंगलवार को जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के आवास पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को नोटिस जारी कर संध्या थिएटर घटना के सिलसिले में पेश होने को कहा है।

अभिनेता के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात

अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात की गई। बता दें कि संध्या थिएटर में मची भगदड़ और इसमें एक महिला की मौत के मामले में अभिनेता अल्लू जेल में एक रात बिताने के बाद फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। आज उनसे पूछताछ होगी। 4 दिसंबर को हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH