लखनऊः अभिनेता फरहान अख्तर बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेताओं में से एक हैं। भले ही उन्होंने कम फिल्में की हो लेकिन उनकी हर फिल्म में उनके दिए गए योगदान को हमेशा सराहा जाता रहा है। लेकिन इस समय फरहान अपनी फिल्मों की बजाय अपनी निजी जिंदगी की वजह से ज्यादा चर्चा में हैं। अभिनेता जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 21 फरवरी, 2022 को सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि फरहान अख्तर ने अपनी शादी के फैसले के बारे में सबसे पहले अपनी मां को बताया था।हाल ही में दिए एक साक्षात्कार के दौरान अभिनेता की मां हनी इरानी ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि फरहान ने कैसे उनके आगे शादी की बात रखी थी। पढ़िए…
बेटे की शादी के लिए हूं उत्साहित
फरहान की मां हनी इरानी कहती हैं कि मैं अपने बेटे की शादी के लिए बेहद उत्साहित हूं। मुझे कब से इस दिन का इंतजार था। अब फाइनली फरहान शादी कर रहे हैं। जब फरहान ने शिबानी से शादी का फैसला लिया था, तो वह सबसे पहले मेरे पास आए थे। उन्होंने मुझे बताया कि वह शिबानी को कितना पसंद करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं।
इस तरह दी अपनी शादी की खबर
अभिनेता फरहान की मां आगे बताती हैं कि फरहान औऱ शिबानी दोनों ने मिलकर हमें अपनी शादी के बारे में बताया था। फरहान और शिबानी ने एक डिनर अरेंज किया और उस रात हमें अपने फैसले के बारे में बताया।
क्या बोलीं फरहान अख्तर की मां
फरहान की मां ने कहा, ‘दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं। मेरी तो हमेशा यही दुआ है कि दोनों ऐसे ही सदा एक दूजे संग खुश रहें। वे दोनों ही एक दूसरे के लिए बेहद सीरियस हैं। इसलिए हमने दोनों की खुशी में शामिल होने का फैसला किया और वह जो चाहते थे हमने उसके लिए हामी भर दी।