Entertainment

एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव, कोविड नियमों को ताक पर रखकर की थी पार्टी

महाराष्ट्र में मंडराते ओमिक्रोन के खतरे के बीच करीना कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उनके साथ उनकी करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। हाल ही में दोनों को अपने कई दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया था। ये पार्टीज कोरोना नियमों को ताक पर रखकर हो रही थी। जिसके बाद से दोनों पर बॉलीवुड में सुपर स्प्रेडर होने का खतरा मंडाराने लगा है।

करीना कपूर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी ने उनका घर सील कर दिया है। बीएमसी का कहना है अभी तक करीना ने पूरी जानकारी नहीं दी है। लेकिन हम ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके संपर्क में अभी तक कौन-कौन आया है। बीएमसी ने आज करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के घर पर कोविड टेस्टिंग कैंप भी लगाया।

जानकारी के मुताबिक, “शनिवार को उनकी जांच की गई। सोमवार, इसकी पुष्टि हुई कि वे दोनों संक्रमित हैं। फिलहाल दोनों अभिनेत्रियां अपने-अपने घरों में आइसेलेट हैं। करीना कपूर खान के नियमों के उल्लंघन पर मेयर ने भी फटकार लगाई है। उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है करीना के साथ अमृता अरोड़ा करण जौहर के इमारत को भी सैनीटाइज किया जा रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH