अफगानिस्तानः काबुल बम धमाके में मारे गए अमेरिकी सैनिकों के बाद अमेरिका की ओर से ड्रोन स्ट्राइक की गई थी। इस ड्रोन स्ट्राइक में 10 अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी। अब अमेरिका इन मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए तैयार हो गया है। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेँटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अमेरिका लाए गए अफगानियों के जीवित परिजनों की मदद के लिए भी रक्षा विभाग, विदेश विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है।
किर्बी ने बताया कि गुरुवार को नीतिगत विषयों के लिए अवर रक्षा सचिव डॉ. कोलिन कहन और डॉ. स्टीवन क्लोन के बीच हुई बैठक में यह मुद्दा उठा था। किर्बी ने बताया कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मृतक अफगान नागरिकों के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही थी, अमेरिका उस बयान को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मारे गए थे 13 अमेरिकी सैनिक
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर बम से धमाका किया गया था। इस बड़े बम धमाके में 169 अफगानी नागरिकों समेत 13 अमेरिकी सैनिकों की भी मौत हो गई थी। इसके बाद अमेरिका की ओर से ड्रोन स्ट्राइक की गई थी, इसमें बेगुनाह 10 अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी। मामला सामने आने के बाद अमेरिका ने इस गलती को स्वीकार किया था।