मुंबई। टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं। 12 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने आगरा में सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर कपल के वेडिंग फोटोज सामने आए हैं। इन तस्वीरें दुल्हन के लिबास में पायल बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, वहीं संग्राम भी काफी डैशिंग दिख रहे हैं।
पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर अपने वेडिंग फोटोज शेयर किए हैं, जिन्हें फैन्स और सेलेब्स खूब पसंद कर रहे हैं। पायल ने इंस्टाग्राम पर 9 तस्वीरें शेयर की हैं, जिन में वो शादी के अलग अलग लम्हों को सहेजे दिख रही हैं। किसी तस्वीर में पायल रोहतगी और संग्राम सिंह एक दूसरे के गले में माला डालते दिख रहे हैं, तो किसी तस्वीर में पायल की मांग में संग्राम सिंदूर लगा रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पायल ने कैप्शन में लिखा, ‘पाyal ke Sangराम.’
इस जोड़ी ने शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करवाया था। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें मौजूद हैं। हल्दी- मेहंदी और शादी की तसवीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे है।