City NewsUttar Pradesh

पथरी का ऑपरेशन कराने के 8 महीने बाद पता चला गायब है किडनी, जानिए पूरा मामला..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक होमगार्ड ने अप्रैल के महीने में अपना अल्ट्रासाउंड कराया था। जिसमें उसने पाया कि उसकी एक किडनी में पथरी है। इसके बाद उसने अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराया। ऑपरेशन कराने के 8 महीने बाद जब होमगार्ड के पेट में दोबारा दर्द उठा तो उसने दोबारा अल्ट्रासाउंड कराया जिसमें उसने पाया कि उसकी एक किडनी गायब है। होमगार्ड ने ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी किडनी निकाल ली है ।

गांव नगला ताल निवासी होमगार्ड सुरेश कुमार सीडीओ सचिन के यहां तैनात हैं। सुरेश ने इसी साल 14 अप्रैल को अलीगढ़ के निजी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराया था । इस दौरान चिकित्सक ने उसकी लेफ्ट किडनी निकाल ली। हाल ही में कराए अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में ये स्पष्ट दिखाई दे रहा है। सुरेश का कहना है कि उसने ऑपरेशन कराने के पहले चिकित्सक से बोला था कि अभी उसके पास पैसे नहीं है और वो अपने रिश्तेदारों के आने का इंतेजार कर रहा है लेकिन चिकित्सक ने उसकी एक न सुनी। चिकित्सक ने कहा कि पैसे तो आते रहेंगे, आपके ऑपरेशन का समय हो गया है।

ऑपरेशन कराने के महीनों बात जब सुरोश के पेट में दर्द उठा तब उसने उसी जगह अल्ट्रासाउंड कराया जहां उसने पहले कराया था। इस दौरान उसे अपनी लेफ्ट किडनी गायब मिली। ये वही किडनी थी जिसका अप्रैल महीने में पथरी का ऑपरेशन कराया गया था। रिपोर्ट देखने के बाद सुरेश दंग रह गया। हालांकि शहर के एक डॉक्टर ने बताया कि हो सकता है कि किडनी स्टोन से डैमेज हो गई हो और निकालनी पड़ी हो या फिर ऑपरेशन के बाद किडनी सिकुड़ गई हो, इसका पता सीटी स्कैन से चल सकता है।

होमगार्ड सुरेश का कहना है कि वह अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगा। मुख्य विकास अधिकारी सचिन का कहना है कि होमगार्ड ने मौखिक जानकारी दी थी, उनसे चिकित्सकीय रिपोर्ट मांगी गई है, इनका सीएमओ से परीक्षण कराया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH