मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने पर उनका सपोर्ट करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा किंग खान से नाराज हैं। शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि इस मामले पर मैंने खुलकर आर्यन का सपोर्ट किया था, लेकिन उन्होंने मुझे थैंक यू कार्ड तक नहीं भेजा।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, एक पेरेंट के तौर पर मैं शाहरुख खान का दुख समझ सकता हूं। अगर आर्यन का दोष भी होता तो उसे रिहैबिलिटेशन ले जाने के बजाय लॉकअप में डाल दिया। मैं यह भी कहूंगा कि मुझे जैसी उम्मीद थी, शाहरुख खान की तरफ से थैंक यू का कार्ड तक नहीं आया। जबकि सारे मुंबई में आर्यन की तरफ बोलने वालों में मैं सबसे आगे था।
शत्रुघ्न आगे बोलते हैं, वैसे मेरी जैसे को तैसा कहने और सही के लिए खड़े होने की आदत ही है। मुझे लगा जो अन्याय है, मैं उसके खिलाफ खड़ा हुआ। जहां तक शाहरुख की बात है उनकी तरफ से थैंक यू कार्ड भी नहीं मिला। जब पूछा गया कि क्या उन्होंने शाहरुख से बात करने की कोशिश की थी, इस पर शत्रु बोले, नहीं, बिल्कुल नहीं। मैं क्यों करूंगा। मुझे उनसे काम थोड़े ही चाहिए। मुझे उनके टच में रहने की जरूर नहीं है। सच तो यह है कि उन्हें मेरे टच में रहना चाहिए।