सीतापुर। यूपी के बहराइच में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर भेड़िये ने अब सीतापुर में भी अपनी दस्तक दे दी है। एक ही रात में कई लोगों पर भेड़ियों ने हमला किया, जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई। चार बच्चों सहित पांच लोग घायल हैं। मामला सदरपुर थाना इलाके का है, जहां तीन दिनों से भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है।
पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग झुंड बनाकर लाठी-डंडों से लैस होकर बाहर निकल रहे हैं। बच्चों व जानवरों को घरों में कैद कर रखा है। वहीं, वन विभाग घटनाओं से अनभिज्ञता जता रहा है। पूरा मामला सदरपुर थाना इलाके का है।
सोमवार की शाम शौच के लिए खेतों की ओर गई महिला पर भेड़िए ने हमला कर दिया था। इस हमले में महिला घायल हो गई थी जिसकी अब इलाज के दौरान मौत हो गई है। महिला की पहचान भरथरी गांव की सैफुल्ला (80) के रूप में हुई है। मृतका के दामाद शरीफ ने बताया कि एक ही बेटी होने के कारण वह अकेली ही रहती थीं। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो पड़ोसियों को चिंता हुई।
तलाश करने पर गांव के बाहर महिला छत-विक्षत हालत में मिला। गले पर पंजे के निशान थे। शरीफ ने बताया कि सास का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अगले दिन इसी गांव के वसीम का पुत्र बकरा चराने खेत गया था। वसीम ने बताया कि अचानक भेड़िये ने बकरे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। भेड़िया देख सभी भाग खड़े हुए।