City NewsRegionalUttar Pradesh

स्कूल बंक करके कार को 100 की स्पीड से दौड़ा रहे थे नाबालिग, टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत

कानपुर। यूपी के कानपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक कार ने स्कूटी से जा रही मां-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कई फ़ीट दूर जा गिरीं। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। ये पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार में मौजूद सभी नाबालिग थे, जो स्कूल बंक करके घूमने निकले थे। गाड़ी भी नाबालिग ही चला रहा था।

जिस समय ये घटना हुई कार की स्पीड काफी तेज थी। इसके बाद वो कार पर कंट्रोल नहीं रख पाया और रोड पर स्कूटी से जा रही मां-बेटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां-बेटी उछलकर स्कूटी से दूर जा गिरे, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

इस पूरे मामले को लेकर किदवई नगर पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि नाबालिग है। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इसी के साथ कार चलाने वाले नाबालिग के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH