City NewsUttarakhand

जोशीमठ के बाद अब ऋषिकेश से कुछ दूर घरों में दरारें, धंस रहे खेत

देहरदून। ऋषिकेश के नजदीक अटाली गांव में रेलवे सुरंग की वजह से भूधंसाव होकर गांव के खेतों सहित मकानों में दरारें आने की घटना सामने आई है। ऋषिकेश से लगभग 25 किलोमीटर दूर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यासी के समीप अटाली गांव के नीचे रेल विकास निगम द्वारा ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के तहत सुरंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके चलते जहां रेल प्रोजेक्ट की दीवारें भूधंसाव का शिकार हो गई है। वहीं अब सुरंग के ऊपर बसे अटाली गांव के कई खेत धंसते जा रहे हैं। साथ ही लगातार होते भूधंसाव की वजह से गांव के कई मकानों में लगातार दरारें आ रही है।

अटाली गांव ऋषिकेश से करीब 25 किलोमीटर दूर है। ये बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर व्यासी के पास है। यहां रेल विकास निगम ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के तहत सुरंग की खोदाई करवा रहा है। अटाली के लोगों का कहना है कि सुरंग खोदे जाने की शुरुआत के साथ ही जमीन में कंपन हो रहा है। इस कंपन से घरों की दीवारों, छत और फर्श में दरारें पड़ रही हैं। जमीन भी यहां धंसती जा रही है। खेतों तक में दरारें आ गई हैं। अटाली के लोगों का कहना है कि अगर तुरंत कुछ न किया गया, तो यहां भी हालात जोशीमठ और कर्णप्रयाग जैसे हो सकते हैं।

यहां मकानों, खेतों वगैरा में दरार लगातार पड़ते जा रहे हैं। इससे अटाली में रहने वालों की नींद उड़ी हुई है। गांव के लोगों का कहना है कि वे रात को जमीन धसकने की आशंका से सो नहीं पा रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH