लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद अब वाराणसी और कानपुर में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। लखनऊ में 8 अप्रैल रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रत्येक दिन रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। कर्फ्यू 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रहेगा। नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तु को लाने ले जाने पर छूट रहेगी।
हालांकि रेलवे स्टेशन ,बस स्टेशन,एयरपोर्ट पर आने जाने वाले लोग अपना टिकट दिखा कर आ जा सकेंगे। हर प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। नाइट कर्फ्यू सिर्फ लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में लागू होगा।
वहीं कानपुर नगर में आज से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा। जिला प्रशासन ने कोरोना के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए शहर में 8 अप्रैल से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।