Entertainment

राजू के बाद एक और कॉमेडियन का निधन, लाफ्टर चैलेंज में आए थे नजर

मुंबई। राजू श्रीवास्तव के बाद एक और कॉमेडियन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने वाले कॉमेडियन पराग कनसारा का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी कॉमेडियन सुनील पॉल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है।

सुनील पॉल ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, दोस्तों, नमस्कार एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है। कॉमेडी के क्षेत्र से, हमारे लाफ्टर चैलेंज के साथी पराग कनसारा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे।

सुनील पाल ने उनकी कॉमेडी की तारीफ करते हुए कहा कि पराग हमेशा हर बात को उल्टा सोचो कहकर हमें हंसाते थे। पराग भैया अब इस दुनिया में नहीं रहे। पता नहीं कॉमेडी की दुनिया को किस की नजर लगी है। अभी कुछ दिन पहले हमने राजू भाई को खोया। एक के बाद हम कॉमेडी पिल्लर को खो रहे हैं। पराग कनसारा गुजरात के वडोदरा के रहने वाले थे। लंबे समय से पराग टीवी और फिल्मों की चकाचौंध से दूर थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH