नई दिल्ली। मुंबई से सटे इलाके वसई की रहने वाली 29 साल की श्रद्धा वालकर की उसके ब्वॉयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई को क्रूरता के साथ गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर उसे फ्रीज में रखा। फिर हर रात एक-एक अंग जंगल या सुनसान इलाके में फेंकता रहा और सबूत मिटाता रहा। राजधानी दिल्ली में हुई इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया. जब श्रद्धा के पिता अपनी बेटी की खोज में दिल्ली पहुंचे, तब इस घटना का खुलासा हुआ।
पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा के शरीर के अंगों को काटने के लिए सिर्फ एक हथियार का इस्तेमाल किया गया था। आफताब ने शरीर के अंगों को काटने के लिए मिनी आरी का इस्तेमाल किया था। मिनी आरी अभी तक बरामद नहीं हुई है। वहीं, अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी आफ़ताब महरौली के मकान में पहले 15 मई को खुद शिफ्ट हुआ, फिर अगले दिन श्रद्धा को मकान पर लाया और 18 मई को उसकी हत्या कर दी।
बता दें, आफताब डेटिंग ऐप बंबल के जरिए श्रद्धा से मिला था। श्रद्धा के मर्डर के बाद इसी ऐप के जरिए 15-20 दिन के अंदर आफताब ने दूसरी गर्लफ्रेंड बनाई थी, जिसे लेकर फ्लैट पर आता था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आफताब पूनावाला और श्रद्धा वॉकर के एक कॉमन फ्रेंड को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि यह वह दोस्त है जिसने श्रद्धा के पिता को उससे बातचीत के बारे में बताया था।