RegionalTop News

वैक्सीन लेने के बाद नालंदा मेडिकल कॉलेज के छात्र की कोरोना से मौत

पटना। नालंदा मेडिकल कॉलेज के एक छात्र की कोरोना वैक्सीन लेने के बावजूद कोरोना से मौत हो गई है। 23 साल के शुभेंदु सुमन ने 22 दिन पहले कोरोना वैक्सीन ली थी। अब इस मेडिकल कॉलेज के सभी छात्रों का RT-PCR टेस्ट कराया जा रहा है।

शुभेंदु ने फरवरी के पहले हफ्ते में वैक्सीन ली थी लेकिन 25 फरवरी को वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद वो अपने घर बेगुसराय चले गए, जहां 27 फरवरी को उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सोमवार की शाम उनका निधन हो गया। इस अस्पताल में अब तक 15 छात्र पॉजिटिव आ चुके हैं और इनमें से बहुत सारे छात्रों ने कुछ हफ्ते पहले ही वैक्सीन की पहली डोज ली थी।

बता दें कि देश में कोरोना के खिलाफ 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। पहले चरण में लाखों हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH