लखनऊः पैन इंडिया फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ एक लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में जहां साउथ सुपरस्टार यश रॉकी भाई का किरदार निभा रहे हैं, वहीं श्रीनिधि शेट्टी रीना के रोल में नजर आ रही हैं। प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट ने लोगों के दिलों में दूसरे पार्ट के लिए इतना क्रेज पैदा कर दिया था कि दर्शक ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में जब फैंस इस फिल्म के पात्रों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, तब मीडिया ने फिल्म के मुख्य कलाकार यश से खास बातचीत की। आइए जानते हैं कि ‘केजीएफ’ के रॉकी भाई फिल्म के बारे में क्या सोचते हैं।
ऐसे बन पाए बड़े स्टार
इस इंटरव्यू में अभिनेता यश ने फिल्म को मिली सफलता के बारे में बात की। यश से जब पूछा गया कि वह इतने बड़े स्टार कैसे बन पाए तो वह बोले, “सिर्फ मैं नहीं कोई भी स्टार तब बनता है, जब दर्शक उसकी फिल्म को प्यार देते हैं। अगर दर्शक किसी स्टार की फिल्म देखने के लिए थिएटर जांए और सीटी बजाएं तभी हम जैसे लोग स्टार बन पाते हैं। मुझे लगता है कि दर्शकों को आगे भी ऐसा करते रहना चाहिए न सिर्फ मेरे लिए बल्कि दूसरे स्टार्स के लिए भी। चाहे वह स्टार किसी भी इंडस्ट्री से आता हो आप उसको सपोर्ट करते रहें। इससे हम अपनी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को और बड़ा बनाने में सफल रहेंगे। हमें एक-दूसरे से लड़ने की बजाए, दुनिया की बाकी इंडस्ट्री से लड़ने की जरूरत है।”
स्टार बनने पर कही ये बात
यश अपने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए बोले, ” थैंक्यू आपकी वजह से मुझ जैसे लोग यहां तक पहुंच पाए। नहीं तो कोई भी छोटे से शहर से आकर, छोटा-मोटा काम करके बड़ा नहीं बन सकता। हम लोग बड़े सिर्फ आप लोगों की वजह से ही बनते हैं।” यश को उनकी फिल्म ‘केजीएफ’ ने एक पैन इंडिया स्टार बना दिया है। दर्शकों से मिले प्यार के कारण वह पूरे भारत में पहचाने जाने लगे हैं।
फिल्म को मिले प्यार के लिए कहा थैंक्यू
‘केजीएफ’ को पूरे भारत में मिली सफलता पर रॉकी भाई ने भारतीयों को धन्यवाद देते हुए कहा कि,”जिस तरह से सारी जनता ने हमें अपनाया है, उसके लिए हम उनके आभारी रहेंगे। हम जानते हैं कि हमें कितना प्यार और सम्मान मिल रहा है। हम सभी को उसकी अहमियत पता है और हम उसको आगे भी कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे। हम सभी पूरी मेहनत और लगन से अच्छा काम करके आगे भी दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे।”