नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार को टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम की ऐसी हार के बाद जहां फैंस के दिल तो टूटे ही हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अपना दर्द नहीं छिपा पा रहे हैं। अब विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है।
विराट ने लिखा, “हम अपने सपने को हासिल करने से दूर रह गए और अपने दिलों में निराशा के साथ ऑस्ट्रेलिया से विदा ले रहे हैं, लेकिन हम एक समूह के रूप में कई यादगार पलों को वापस ले जा सकते हैं और यहां से बेहतर होने का लक्ष्य रखते हैं।” विराट ने कहा, “हमारे सभी प्रशंसकों का आभार जो स्टेडियम में हमारा सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में आए। इस जर्सी को पहनकर और हमारे देश का प्रतिनिधित्व करके हमेशा गर्व महसूस होता है।”
इस पोस्ट के साथ ही कोहली ने बच्चों के साथ एक पंक्ति में खड़े होकर राष्ट्रगान गाते हुए टीम इंडिया की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें सभी खिलाड़ी लाइन से खड़े नजर आ रहे हैं। कोहली की इस पोस्ट को जमकर लाइक्स मिल रहे हैं और शेयर किया जा रहा है।