लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी ने सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। इसके साथ ही मंत्रियों के नाम तय करने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। इसी को देखते हुए बुधवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में नए राज्य मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की गई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा बैठक में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि बैठक में यूपी मंत्रिमंडल के लिए कई नामों पर मुहर लग गई है।
बृजेश पाठक और स्वतंत्र देव सिंह उप मुख्यमंत्री बन सकते हैं। इसके अलावा सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, बेबी रानी मौर्य, सतीश चंद्र शर्मा, अरविन्द गिरी, रमापति शास्त्री, कपिलदेव अग्रवाल, डा एम पी आर्या, डा०. धर्मपाल सिंह, अनुपमा जायसवा, अजीत पाल त्यागी, श्रीकांत शर्मा, दया शंकर सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, हरेंद्र सिंह, आशुतोष टंड, नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी , डा० महेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, जितिन प्रसाद श्री अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल, अतुल गर्ग, अशोक कटारिया, गुलाब देवी, जय प्रताप निषाद, पंकज सिंह को बैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है।
इसके अलावा फतेह बहादुर सिंह, राम चंद्र यादव, राम नरेश अग्निहोत्री, प्रभात कुमार वर्मा, पूरन प्रकाश, मनोहरलाल मन्नु कोर, संदीप सिंह, सुरेश कुमार उर्फ़ सुरेश पासी, महेश कुमार त्रिवेदी, महेश चन्द्र गुप्ता, पी एन पाठक, डा० जी. एस. धर्मेश, रामरतन कुशवाहा डॉ अरुण कुमार, विनय प्रकाश गोंड, आशा मौर्य, रमा शंकर सिंह पटेल, अजीत सिंह पाल, राजेश्वर सिंह, श्रीमती मनीषा, रत्नाकर मिश्रा को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।