NationalTop NewsUncategorized

चुनाव जीतने के बाद बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा ने खाटू श्याम पहुंचकर टेका माथा

राजस्थान। दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को हराने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम के मंदिर पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया। बता दें कि प्रवेश वर्मा का नाम दिल्ली के सीएम पद की रेस मे भी बना हुआ है।

बाबा श्याम का जताया आभार

नई दिल्ली से बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा ने खाटू श्याम पहुंचकर बाबा श्याम के दरबार में माथा टेका और देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की। प्रवेश वर्मा ने हालही में नई दिल्ली विधानसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज की है और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया है। नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल ने अपना पूरा जोर लगा दिया था, उसके बावजूद वह जीत नहीं सके और उन्हें बीजेपी से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

वहीं खाटू श्याम पहुंचे विधायक प्रवेश वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय बाबा श्याम की कृपा को दिया। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर आभार प्रकट किया और कहा, ‘मेरी यह जीत बाबा श्याम की कृपा से ही संभव हो पाई है। बाबा का आशीर्वाद मेरे साथ है और मैं जनसेवा के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’

खाटूश्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने विधायक प्रवेश वर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कमेटी द्वारा उन्हें श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH