Entertainment

जायरा, राखी और सना के बाद जावेद अख्तर का नीतीश पर हमला, हिजाब विवाद में की माफी की मांग

मुंबई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों चौतरफा आलोचनाओं के घेरे में हैं। हिजाब से जुड़े एक मामले ने अब तूल पकड़ लिया है, जिस पर कई नामचीन हस्तियों ने नाराज़गी जाहिर की है। जायरा वसीम, राखी सावंत और सना खान के बाद अब मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है।

जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जो लोग उन्हें थोड़ा भी जानते हैं, वे यह समझते हैं कि वह पर्दा प्रथा के पारंपरिक विचार के खिलाफ हैं। लेकिन इसका यह अर्थ कतई नहीं है कि किसी मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ किए गए व्यवहार को सही ठहराया जा सके।

जावेद अख्तर ने अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया यह व्यवहार निंदनीय है और इसकी कड़े शब्दों में आलोचना की जानी चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH