सुनील सुशीला शर्मा को हाल ही में मुंबई में जर्नलिस्ट ऑफ़ दा ईयर और गुजरात में बेस्ट अग्रि जर्नलिस्ट ऑफ़ दा ईयर का अवॉर्ड मिल चुका है और किसानों के मुद्दों को मुखरता से उठाने के साथ पत्रकारिता में अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों में जाकर जनता और विधायकों के बीच संवाद स्थापित करने वाली रात्रि चौपालों के लिए भी जाने जाते है।
आज की खबर में सुनील सुशीला शर्मा नेशनल एडिटर के रूप में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे इसी चैनल से अपने एग्रीकल्चर कार्यक्रम को नए कलेवर में लेकर आयेंगे ग्रामीण और कृषि पत्रकारिता से आम जन का मुद्दों को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने की यह यात्रा अब आज की खबर पर नजर आने वाली है।




