EntertainmentTop News

अहान पांडे-अनीत पड्डा की ‘सैय्यारा’ ने पहले वीकेंड पर मचाया धमाल, तीन दिन में कमा डाले 50 करोड़ से ज्यादा

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैय्यारा’ 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में जगह बना ली थी।

कमाई का ग्राफ तेजी से चढ़ा

रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को ‘सैय्यारा’ ने 24.5 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन, रविवार को फिल्म ने 4.73 करोड़ रुपये और जोड़ लिए। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 50.23 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि शाम तक यह आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है।

बजट के करीब पहुंची फिल्म, हिट होने की राह पर

करीब 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘सैय्यारा’ अब अपने लागत के बेहद करीब पहुंच चुकी है। मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म जल्द ही अपनी लागत वसूल कर लेगी और हिट घोषित हो सकती है।

टाइटल ट्रैक बना सोशल मीडिया सेंसेशन

फिल्म का टाइटल ट्रैक दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट रहा है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ्रेश जोड़ी को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। YRF के CEO अक्षय विधानी के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की टक्कर उसी दिन रिलीज हुई एक तेलुगु-कन्नड़ फिल्म से थी, जिसमें कीरीटी रेड्डी, श्रीलीला और जेनेलिया डिसूजा अहम किरदारों में नजर आए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH