मुंबई। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद आनन-फानन में उसे हवा में ही दिल्ली के लिए डॉयवर्ट कर दिया है। जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले इस विमान की सिक्योरिटी को देखते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मिली है। विमान दिल्ली में है। यहां पर सभी जरूरी जांच की जा रही है।
इंडिगो के प्रवक्ता ने दी जानकारी
इंडिगो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा है कि मुंबई से मस्कट जाने वाली फ्लाइट 6E 1275 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।प्रोटोकॉल के अनुसार, फ्लाइट को एक अलग खाड़ी में ले जाया गया, और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए, अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई है।
आगे इंडिगो प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई से जेद्दाह जा रही इंडिगो की दूसरी फ्लाइट नंबर 6E 56 को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को एक अलग जगह पर ले जाया गया और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई।