NationalTop News

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक, कई इलाकों में सांस लेना हुआ मुश्किल

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास का एनसीआर क्षेत्र लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण की चपेट में है। पिछले कई दिनों से यहां की हवा इतनी दूषित हो गई है कि लोगों के लिए खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। कई हिस्सों में धुंध की मोटी परत छाई हुई है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ से लेकर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहा। आनंद विहार क्षेत्र का AQI 329 दर्ज किया गया, जो गंभीर स्थिति को दर्शाता है। यहां सुबह से ही घना स्मॉग छाया रहा, जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

सफदरजंग अस्पताल के आसपास भी वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही, जहां AQI 222 दर्ज किया गया। इस इलाके में भी धुंध की परत छाई रही और कई लोग प्रदूषण से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत करते दिखे।इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर भी स्थिति चिंताजनक है। इन दोनों स्थानों पर वायु गुणवत्ता का स्तर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है, जहां सुबह और शाम के समय दृश्यता काफी कम रही।

पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ता प्रदूषण स्तर न केवल सांस और आंखों से जुड़ी बीमारियों को बढ़ा रहा है, बल्कि यह बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन गया है। अधिकारियों ने लोगों से सलाह दी है कि वे जरूरत न होने पर घरों से बाहर न निकलें और मास्क का प्रयोग करें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH