नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि पू्र्व भारतीय क्रिकेटर अजय जेडजा भी बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में नजर आएंगे।
वहीं इस खबर ने सभी क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी है। अजय जडेजा क्रिकेट के अलावा भी कई बॉलिवुड फिल्में कर चुके हैं। जिसके बाद अब वो बिग बॉस में दिखेंगे जिसके लिए उनके फैंस और बिग बॉस के फैंस काफी उत्साहित हैं।
बता दें कि, सूत्रों के अनुसार, इस शो में जडेजा को शामिल करने के इरादे से मेकर्स इसे नया मोड़ देना चाहते हैं। मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह बेहतरीन ढंग से अपने रोल को निभाने वाले जडेजा इस शो में एंटरटेनमेंट तड़का लगाएंगे।
जडेजा इस शो में दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो है या नहीं ये तो वक्त बताएगा। लेकिन अपने एक्साइटमेंट को शेयर करते हुए जडेजा ने खुद कहा कि, मैं भारत के सबसे बड़े रियालिटी शो का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं।