City NewsRegional

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि हुए कोरोना संक्रमित, एक दिन पहले अखिलेश ने की थी मुलाकात

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक दिन निरंजनी अखाड़ा पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी।

नरेंद्र गिरी पेट की बीमारी से जूझ रहे थे। डिहाइड्रेशन के कारण कमजोरी महसूस होने पर उनको आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जांच करने के बाद उनके कोविड-19 के RT-PCR सैंपल जांच के लिए भेजा गया। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कुंभनगरी में निरंजनी अखाड़े के एक और जूना अखाड़ा के दो और संतों में महामारी की पुष्टि हुई है। नए मामलों को मिलाकर अब तक दोनों अखाडों में कुल नौ संत कोविड-19 पीड़ित पाए गए हैं।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि निरंजनी अखाड़े के सचिव रविन्द्र पूरी महाराज की तबीयत भी खराब है और वह पृथक-वास में रह रहे हैं। वहीं, बड़ा अखाड़े के महंत रघुमुनि महाराज का स्वास्थ्य भी खराब है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH