लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मैगी खाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल अखिलेश यादव सोमवार को कानपुर के दौरे पर थे। यहां उन्होंने यहां सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की। इरफान इस समय जेल में बंद हैं। अखिलेश ने पुलिस हिरासत में मरे बलवंत सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की। वहीं वापस लौटने के क्रम में अखिलेश यादव ने एक जगह रूक कर मैगी का स्वाद लिया।
अखिलेश यादव जब दुकान पर मैगी खा रहे थे, उस वक्त उनके साथ सपा के वर्तमान विधायक अमिताभ बाजपेई और कल्याणपुर से पूर्व विधायक सतीश निगम मौजूद थे। इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “छोटे कारोबारियों के विकास से ही, भाजपा सरकार में दम तोड़ती अर्थव्यवस्था वापस सांस ले सकती है। कारोबारियों को प्रोत्साहन की जरूरत है ना कि भ्रष्टाचारी छापों की।
उन्होंने कहा कि इरफान को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। उस पर मुकदमे लादे जा रहे हैं। उसके खिलाफ साजिश हो रही है।