Uttar Pradesh

अखिलेश ने योगी सरकार के बजट को बताया दिशाहीन, पूछा- कब बनेगी 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार ने बजट पर निशाना साधा है। अखिलेश ने योगी सरकार ने बजट को दिशाहीन करार दिया है।

अखिलेश यादव ने कहा, यह दिशाहीन बजट है। मुख्यमंत्री बताएं जब वन ट्रिलियन इकोनामी की बात कर रहे हैं यूपी का ग्रोथ रेट क्या होगा? आज की जो ग्रोथ रेट है उससे कब 1 ट्रिलियन इकॉनमी कब बन पाएगी, केवल शब्द बोल देने से क्या होगा, जब दिल्ली में सरकार ने बजट में कटौती की तो यहां भी सरकार कर रही है.

उन्होंने कहा, यूपी की मंडी की स्थिति क्या है। क्या-क्या साल की कीमत मिल रही है। महंगाई चरम सीमा पर है। डीजल पेट्रोल टूथ सब्जी सब महंगा है, इस पर क्या किया? यूपी का सबसे मॉडर्न मिल्क प्लांट सरकार की अनदेखी से खत्म हो गया, ना नौकरी ना रोजगार केवल सपने दिखाए। बजट में सरकार ने जो निवेश मंगाया उस पर लाने के लिए क्या राहत दी है, इसका कोई जिक्र नहीं, निवेश का बड़ा मेला लगाया कोई सौगात नहीं दी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH