Top NewsUttar Pradesh

अखिलेश यादव ने गौशाला को लेकर दिया विवादित बयान, कहा – बीजेपी वाले दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गौशाला बना रहे

कन्नौज। उत्तर प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गौशाला को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिससे हंगामा खड़ा हो गया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं, हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। अखिलेश के इस बयान के बाद अब भाजपा के नेताओं ने भी सपा अध्यक्ष पर बड़ा पलटवार किया है।

समाजवादी लोग विकास और खुशहाली चाहते हैं। कन्नौज में रहकर हम लोगों ने भाईचारे की सुगंध दी है। भाजपा के लोग हैं उनकी नफरत की दुर्गंध है। मैं कन्नौज के सुगंध वाले लोगों से कहूंगा कि ये भाजपा के दुर्गंध को हटाएं। अभी तो थोड़ी हटाई है, अगली बार और हटा दो जिससे की कन्नौज का रुका हुई विकास आगे बढ़ जाए। दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। हम लोग सुगंध पसंद करने वाले लोग हैं इसलिए परफ्यूम पार्क बना रहे हैं। ये दुर्गंध वाले लोग हैं।

अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सपा अध्यक्ष पर बड़ा पलटवार किया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा- “किसान, ख़ासकर ग्वाल के बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो समझना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि किसान के बेटे को अगर गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है। सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव को भी गोबर से दुर्गंध आ रही है, उनकी पार्टी का समाप्त वादी में तब्दील होना तय है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH