लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सर्राफा दुकान पर हुई लूट में आरोपी मंगेश यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते दिनों एनकाउंटर में मार गिराया था। अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के परिजनों से मुलाकात की है। मंगेश यादव की मां शीला देवी, पिता राकेश यादव और बहन प्रिन्सी यादव शुक्रवार को लखनऊ में सपा के दफ्तर पहुंचे जहाँ अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात की।
अखिलेश यादव ने जब मंगेश के परिवार से घटना के बारे में पूछना शुरू किया तो सभी की आंखों में आंसू आ गए। परिवार ने भारी आवाज में मंगेश के जाने का दर्द अखिलेश यादव से साझा किया और कहा कि घर का इकलौता चिराग बुझ गया। बुढ़ापे का सहारा भी अब कोई नहीं बचा। ले-देकर अब एक बेटी ही बची है।
वहीँ अखिलेश यादव लगातार इस एनकाउंटर को फर्जी बता रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा यहां एनकाउंटर इसलिए हुआ है क्योंकि मंगेश पिछड़ा वर्ग का लड़का था। इस एनकाउंटर की सीबीआई जांच हो और परिवार के साथ न्याय हो। हम और हमारी पार्टी के लोग इस परिवार के साथ में खड़े है।