लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि ”बीजेपी द्वारा किसानों को बदनाम करने के प्रपंचों से किसान बहुत आहत हैं। बीजेपी ने नोटबंदी, जीएसटी, श्रम कानून व कृषि कानून लाकर खरबपतियों को ही फायदा पहुंचाने वाले नियम बनाए हैं। बीजेपी ने आम जनता को बहुत सताया है। अखिलेश ने अपने ट्वीट में शायराना अंदाज में कहा कि ‘वो आँसू टपके बस दो आँख से हैं। पर दुख-दर्द वो लाखों लाख के हैं।
इससे पहले अखिलेश ने सोमवार को कहा था कि महात्मा गांधी का हत्यारा नफरत व सांप्रदायिकता की भावना से भरा हुआ था। दुखद यह है कि वही विचारधारा आज भी जिंदा है। अखिलेश यादव ने कहा कि गांधीजी के सपनों को पूरा करने के लिए सभी समाजवादियों को एकजुट हो जाना चाहिए। भाजपा राज में गरीबों व निर्दोषों को सताया जा रहा है। किसान व नौजवान मारे-मारे फिर रहे हैं। जायज मांग उठाने पर लाठियां चलती है। सीबीआई व ईडी का प्रयोग विपक्षियों के चरित्रहनन के लिए किया जा रहा है। भाजपा झूठ, नफरत और अफवाहों की राजनीति करती है।