Top NewsUttar Pradesh

अखिलेश का बीजेपी का करारा हमला, बोले- पीलीभीत का नाम सुनते ही इनके नेताओं का चेहरा पीला हो जा रहा है

पीलीभीत। पीलीभीत से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। पीलीभीत में अखिलेश ने कहा कि यह अच्छा है कि इस लोकसभा सीट पर चुनाव पहले ही चरण में होने जा रहा है। पहले ही चरण में सपा को खुशखबरी मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कि जनसभा में आए लोगों का जोश, कुछ और ही संदेश दे रहा है। अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि इस सीट पर दिल्ली से बड़े बड़े नेता आ चुके हैं। लखनऊ वाले और भी घबराए हुए हैं. पीलीभीत का नाम सुनते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का चेहरा पीला हो जा रहा है। इस सीट के जनता ने मन बना लिया है कि सपा को जिताएंगे।

सपा नेता ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि पीलीभीत के लोगों ने इस आंदोलन को बढ़ाया। बीजेपी के लोग तीन काले कानून लाए और वो इसलिए वापस हुए क्योंकि वो किसानों की ताकत से घबरा गए थे। जो लोग किसानों की बात कर रहे थे, उन्हें पीछे कर दिया गया। नौजवानों की बात उठाने वालों को पीछे कर दिया। किसानों की आवाज बनने वाले लोगों पीछे कर दिया. और जो किसानों पर थार चला रहे थे, उन्हें सम्मान दिया। उन्‍होंने कहा, “जब से ये दिल्ली वाले आए हैं, महंगाई तो इतनी बढ़ाई है जिसकी आप कल्पना नहीं कर पा रहे हैं। महंगाई बढ़ती चली जा रही है, चाहे वो डीजल हो, पेट्रोल हो, जरूरत के सामान हो 2014 से 2024 का हिसाब किताब लगाइए चीजों की कितनी महंगाई बढ़ गई है।”

सपा प्रमुख ने कहा, “जब महंगाई रोकनी थी तब इन्होंने चंदा वसूलने का काम किया। ये दावा करेंगे भ्रष्टाचारी बचेंगे नहीं, लेकिन भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम कोई कर रहा तो बीजेपी वाले कर रहे हैं। हम और आप लोग जानते हैं कि चंदे में क्या दिया जाता है, चंदे में 1 हजार करोड़ रुपया दिया जाता है क्या? ये सरकार ऐसी है जिसने बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स से डराकर वसूलने का काम किया है। ऐसी वसूली पूरे देश ने नहीं देखी होगी।”

“ये वही बीजेपी के लोग हैं, जिन्होंने कहा था नोटबंदी के बाद कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा, कोई कालाधन नहीं कमा पाएगा। बताओ ये इलेक्ट्रोरल बॉन्ड काले धन को सफेद करने का काम हुआ है कि नहीं? काला धन सफेद कर लिया है कि नहीं बीजेपी ने? इस सरकार ने जितना पैसा वसूला है उसकी वजह से ही महंगाई है।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH